भोपाल प्राधिकरण बी डी ए कॉलोनी

भोपाल प्राधिकरण बी डी ए कॉलोन अमराबद खुर्द के हितग्राही परेशान हैं जनता क्वार्टर से लगा कर तो एल आई जी एच आई जी एम आई जी के नगर निगम एवं भोपाल प्राधिकरण की वजह से इसे स्थानीय निवासियों ने बताया कि भोपाल प्राधिकरण द्वारा नगर निगम भोपाल को यह कॉलोनी या रिफर नहीं की जा रही है जब भी कोई ऐसी समस्या आती है स्ट्रीट लाइट साफ सफाई तो भोपाल प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी का कहना है कि नगर निगम के अधीन हो चुकी है जब पीड़ित वर्ग नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा करते हैं तो कहते हैं कि हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं आता है नगर निगम को आर्थिक समस्या की वजह से शौक नहीं रहा है ऐसे में हितग्राहियोंद्वारा खरीदे गए मकानों की शर्तों के अनुसार नालियां आदि एवं बिजली व्यवस्था फेल नजर आ रही है जबकि कई सालों से भोपाल प्राधिकरण के अधिकारियों से अपनी समस्या लिखित व मौखिक रूप से बता चुके हैं इसके बाद भी रह वासियों की समस्या का नौकर नहीं हो पा रहा है करण धाराओं के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है जिससे बीडीए कॉलोनी अमरावड़ खुर्द के हितग्राही भोपाल प्राधिकरण का बचा हुआ रुपया जमा नहीं कर रहे हैं ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए तथा नगरी प्रशासन मंत्री को भी इस तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि जनता की जो समस्याएं जो चुनौती हैं उनसे कुछ अपेक्षा रखती हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है यह जनहित में जारी अभी दुनिया न्यूज़